Happyscribe.com se paise kaise kamaye

अगर मैं आपको कहूं कि आज मैं आपको एक ऐसा काम बताने वाला हूं जहां पर आपको सिर्फ टाइपिंग करने का महीने का 40 से 50000 दिया जाएगा तो क्या आप विश्वास करोगे नहीं ना तो पहले इस पोस्ट को पढ़ें और बाद में मुझे कमेंट में बताइए.

आज हम आपको साइट बताने वाले हैं उस साइट का नाम है happyscribe.com

यह साइट किस तरह का काम आपको देती है और उसका कितना पैसा देती है यह आपको बताने से पहले आपको कुछ और जानना बहुत जरूरी है.

जब आप कोई बॉलीवुड की या फिर इंग्लिश पिक्चर देखते हो तो उसके नीचे आपको सबटाइटल दिखाई देते हैं.

अगर किसी को सबटाइटल के बारे में नहीं पता होगा तो मैं आपको बता दूं कि जो वीडियो के नीचे टेक्स्ट में आता है उसे ही सबटाइटल कहते हैं.

और वह सब टाइटल ऑटोमेटिक नहीं आते उन्हें वीडियो तैयार होने के बाद लिखना पड़ता है और उसी का पैसा यह साइट आपको देती है वही काम यह आपको देती है.

आपको वीडियो प्रोवाइड किए जाते हैं और उसके नीचे आपका काम रहता है सबटाइटल लिखना।

और अगर आप यह काम करते हो तो आप 1 महीने के 40 से 50 हजार बहुत ही आसानी से कमा सकते हो और वह आपके डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भी आते हैं.

और एक बात मैं आपको बता दूं कि इस साइट पर काम करने के लिए किसी भी तरह के अखबार में आई है बस आपको इंग्लिश आनी चाहिए या फिर अगर आपको इंग्लिश नहीं आती जर्मन आती है फ्रेंच आती है किसी भी तरह की लैंग्वेज आती है तो भी आप इस साइट पर काम कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं और इस साइट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं कि आपको यहां पर काम कैसे करना है कैसे इस साइट को ज्वाइन करना है कैसा सिलेक्शन का प्रोसेस है सर कुछ इस आर्टिकल में आपको एक्सप्लेन करते हैं.

बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। 

Happyscribe.com क्या है?

यह एक ऐसी साइट है दिल के बड़े बड़े कंपनियों के साथ टाइप है, जैसे कि

  • BBC
  • Spotify
  • Forbes

जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां से यह साइट काम लेती है.

और आपको आगे प्रोवाइड करती हैं. 

आपको यहां सिर्फ सबटाइटल राइटिंग ही नहीं बल्कि कैप्शन राइटिंग ट्रांसक्रिप्शन जैसे बहुत सारे काम मिलते हैं.

और इन सारे कामों को करके आप happyscribe.com से पैसे कमा सकते हैं और अपने अकाउंट में ले सकते हैं.

Happyscribe.com को कैसे ज्वाइन करें?

तो इस साइट को ज्वाइन करने के लिए हम आपको जो भी नीचे स्टे बताएंगे उनको आपको अच्छे से फॉलो करना है.

Step 1:-

सबसे पहले आपको नीचे के अप्लाई ना ओके बटन पर क्लिक करके इनकी साइट पर जाना है, जहां पर आप को कुछ इस तरह का फॉर्म नजर आएगा। 

जिसमें आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भेजनी है और साइन अप के बटन पर क्लिक करना है.

Step 2:-

अब आपने फोन के अंदर जो भी ईमेल एड्रेस दिया था उसके ऊपर एक ही मिल गया होगा तो आपको अपना ईमेल पर कर लेना है 

ई-मेल ओपन करने के बाद वहां पर आपको एक लिंक मिलेगी उसके ऊपर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको एक न्यू पेज के ऊपर डायरेक्ट किया जाएगा।

जिसमें आपको लॉग इन करने का ऑप्शन मिलेगा तो आपने जो भी ईमेल एड्रेस तो पासवर्ड सेट किया था उसका इस्तेमाल करके आपको लॉगइन करना है।

Step 3:-

Login करते ही आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन ओपन हो जाएगा जिसके अंदर आपका एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा,

जिसमें आप को सबसे नीचे स्क्रॉल करके एक बटा मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आगे बढ़ना है 

Step 4:-

आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन ओपन हो जाएगी जिसके अंदर आपको एक सैंपल सबटाइटल वीडियो सबमिट करना है.

जैसे कि आप राइट साइड में देख सकते हैं कि एक वीडियो चल रहा है और लेफ्ट साइड में सबटाइटल उसके लिखे हुए आ रहे हैं तो आपको वीडियो को प्ले करके देखना है.

की वेबसाइट में जो भी सबटाइटल लिखे हुए हैं वह वीडियो के अंदर जो भी बोला हुआ है उससे मैच कर रहा है या फिर नहीं,

और अगर कहीं पर गलत है तो उसे आपको चेंज करना है और जो भी गलतियां हुई है उसे एक्यूरेट ओन वर्ड को आप को चेंज करके सही कर देना है.

आखिर में जो राइट साइड में सबमिट का बटन है उसके ऊपर क्लिक करना है.

Step 5:-

वीडियो को सबमिट करने के बाद यहां पर आपको कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिनके आपको जवाब देने हैं और आगे बढ़ना है 

और बस आखिर में आपका एप्लीकेशन यहां पर सबमिट हो जाएगा, आपको बस वेट करना है इनके ईमेल का कि आपने जो भी सब टाइटल वीडियो सबमिट किया है उसे सही से किया है या फिर नहीं,

अगर इनकी टीम को आपका वीडियो सही लगता है तो इनकी तरफ से आपको मेल आएगा और आप फिर इंची साइट पर काम करके एक महीने का अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हो 

निष्कर्ष 

मैंने आपको इससे पहले बहुत से आर्टिकल में कहा है कि आपको कोई ना कोई skill सीखनी चाहिए लेकिन अगर आप कोई लैंग्वेज सीखना चाहते हो तो यह भी बहुत अच्छी बात है.

क्योंकि अगर आप एक लैंग्वेज सीखते हो तो आप ट्रांसलेटर का या फिर ट्रांसक्रिप्शन या फिर सबटाइटल आपको बहुत सारे जॉब मिल सकते हैं अगर आप कोई अलग लैंग्वेज सकते हो तो.

इसे भी पढ़िए

Online Earning Ways for Students for Without Investment – in Hindi

Instagram se paise kaise Kamaye

Leave a Comment