अगर आप एक स्टूडेंट हो और आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो, आप कोई ऑनलाइन ऐसा सोर्स ढूंढ रहे हो जिससे आप अपनी थोड़ी बहुत पॉकेट मनी जनरेट कर पाओ. तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि Online Earning Ways for Students for Without Investment – in Hindi
तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पराए हो क्योंकि इस आर्टिकल में आपको 10 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसमें आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.
क्या होता है कि जो स्टूडेंट्स है वह कॉलेज लाइफ में उन्हें कुछ एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत तो पड़ती है लेकिन अगर वह कहीं पर पार्ट टाइम जॉब करने जाए तो उनके पढ़ाई में रुकावट आ सकती है.
तो इसी वजह से मैं आज जो आपको यहां पर तरीके बताने वाला हूं उन सब तरीकों का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हो और आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी बस आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए और उसी के जरिए आप सब कुछ काम कर सकते हो.
Online Earning Ways for Students for Without Investment – in Hindi
तो नीचे हम आपको जो भी तरीके बताएंगे उन सब तरीकों का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.
और जरूरी बात की इन तरीकों से कमाई करने के लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल फोन से भी इनको कर सकते हो.
1:- Meesho
शायद आपने Meesho का नाम पहले भी कभी सुना हो या फिर इसको कभी एडवर्टाइजमेंट में देखा हो.
सबसे पहले मैं आपको इस एप्लीकेशन के बारे में बता दूं तो यह एक ऑनलाइन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट खरीद सकते हो.
लेकिन आप इस एप्लीकेशन के जरिए कम समय में एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, अगर आप दिन का यहां पर 1 से 2 घंटा भी देते हैं और Daily इस ऐप पर वर्क करते हैं तो आप 15 से ₹20000 महीना कमा सकते हैं.
कैसे ?
पहली बात तो यह एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है इसके अलावा इसके जरिए पूरे इंडिया में बहुत से लोग भरपूर मात्रा में अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.
अब बात आती है कि आप यहां से कमाई कैसे कर सकते हो? तो बस उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप यहां से कमाई करना शुरू कर सकते हो.
- Meesho से कमाई कैसे करें?
1:- सबसे पहले Download बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए.
2:- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल नंबर और अपनी बैंक डिटेल्स डालकर अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट कर लीजिए .
3:- अब आपको मिस यू के अंदर अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारे प्रोडक्ट मिलेंगे जिसमें आप कोई भी एक कैटेगरी सेलेक्ट करके उसके अंदर के प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए.
4:- जब भी आप अपने दोस्तों के साथ प्रोडक्ट शेयर कर रहे हो तो वहां पर ओरिजिनल प्राइस आपको नहीं देनी है आपको उसमें 50 या ₹100 एक्स्ट्रा डालकर प्राइस बतानी है.
5:- जब भी आपका दोस्त आपको कहेगा कि यह प्रोडक्ट उसको चाहिए तो उसके नाम से आप यहां पर प्रोडक्ट की बुकिंग कर सकते हैं और अपना मार्जिन प्लस प्रोडक्ट की प्राइस यहां पर डाल सकते हैं
6:- जब प्रोडक्ट आपके दोस्त के घर पर डिलीवर होगा तो वहां पर प्रोडक्ट आपके नाम से ही डिलीवर होगा
इसी तरह से आपके दोस्त को प्रोडक्ट भी मिल जाएगा और आपकी कमाई भी हो जाएगी
अगर आप ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हो तो फेसबुक मार्केटप्लेस पर भी Meesho के प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हो वहां से आपको ज्यादा से ज्यादा Order आनेके चांसेस बनते हैं.
2:- Survey
वैसे तो आपको ऑनलाइन बहुत सारे सर्वे फील करने के लिए एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जाएंगे लेकिन उनमें से एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन या वेबसाइट ढूंढना बहुत ही आसान है.
तो आप किसी भी सर्वे वेबसाइट के ऊपर काम करने से पहले उसके बारे में जांच जरूर करेगी यह वेबसाइट पेमेंट करती है या फिर नहीं.
वैसे हम भी आपको नीचे कुछ सर्वे वेबसाइट के लिंक दे रहे हैं उनका इस्तेमाल करके आप सर्वे फील करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.
भले ही आपको सर्वे फील करने पर कमाई कम हो लेकिन इस काम को आप अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हो.
दूसरा आप इसे कहीं भी कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हो.
आपके लिए ऐसा कुछ फिक्स टाइमिंग नहीं रहता कि आपको इसी टाइम पे करना है और इतना ही करना है.
अगर आप पांच या छे सर्वे वेबसाइट को ज्वाइन करके रखते हो और एक से दो एप्लीकेशन को भी अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड करके रखते हो.
तो आप अपनी मंथली पॉकेट मनी बहुत ही आसानी से जनरेट कर सकते हो .
तो नीचे हम आपको पांच ऐसी साइट बता रहे हैं जिनके ऊपर आप रजिस्टर करके ऑनलाइन सर्वे फीलिंग का काम कर सकते हो और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.
- Swagbucks.com
- Lifepointspanel.com
- Inboxdollars.com
- Ipsosisay.com
- toluna.com
3:- Open Accounts
आजकल तो जैसे ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का ट्रेंड ही चल रहा है कोई बैंक जाना नहीं चाहता कोई बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना नहीं चाहता सब कुछ ऑनलाइन करने के लिए रेडी है.
तो ऐसी चीज का आपको भी फायदा उठाना है और अपने कमाई का एक सोर्स बनाना है.
आपने ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन देखे होंगे जो आपको अकाउंट ओपनिंग का काम प्रोवाइड करते हैं लीड जेनरेशन का काम प्रोवाइड करते हैं.
किसी एप्लीकेशन में आप अकाउंट ओपन करके पैसे कमा सकते हो तो एप्लीकेशन में आप सिर्फ अकाउंट ओपन करके पैसे कमा सकते हो.
आपने वैसे इस रिलेटेड वीडियोस भी देखे होंगे जैसे कि OneCode एप्लीकेशन.
यह एप्लीकेशन आप ज्वाइन कर सकते हो इसके अंदर आपको डिमैट अकाउंट ओपनिंग का काम मिलता है.
अगर आप एक अकाउंट ओपन करते हो तो आपको 400 से ₹600 तक पैसे मिलते हैं.
यहां पर आपको अलग-अलग तरह के डिमैट अकाउंट सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट ऐसी बहुत सी सर्विस मिलती है जिन्हें आप आगे प्रोवाइड कर सकते हो कस्टमर ला सकते हो और इसके बदले में आप कमीशन पा सकते हो.
इनकी बहुत सी ऐसी सेवाएं होती है जिनके लिए आपको यह कुछ सेवाएं के लिए डायरेक्ट कमीशन देते हैं या फिर डायरेक्ट कैसे देते हैं.
तो इन्हीं में से कुछ एप्लीकेशन में आपको नीचे दे रहा हूं उनको आप डाउनलोड कीजिए ज्वाइन कीजिए और बस अकाउंट ओपन करके आज से ही अपनी कमाई शुरू कीजिए.
4:- FreeLancing
अगर आपको एक बार फ्रीलांसिंग समझ में आ गई और इसमें आप अपना करियर बनाने लग गए तो आप अपनी जॉब छोड़ सकते हो और इसमें पैसा कमाना शुरू कर सकते हो कैसे?
तो देखिए फ्रीलांसिंग में पैसा बहुत है आपको बस कुछ ना कुछ स्किल आने बहुत जरूरी है तो अभी आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे कमा सकते हो.
Top 3 High Paying Skills to Earn Money Online इसके ऊपर एक आर्टिकल भी लिखा है आपको जाना है और इस आर्टिकल को पढ़ना है.
और आपको जो भी स्किल अच्छी लगती है उसे आपको सीख लेना है आपको ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म में एक जाएंगे जिनके जरिए आप सीख सकते हो.
और कोई ना कोई स्कूल सीखने के बाद. आप किसी भी एक ऑनलाइन फ्री Freelancing प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर सकते.
जैसे कि?
- UpWork.com
- Fiverr.com
- Freelancer.com
ऑनलाइन आपको ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिनको आप ज्वाइन कर सकते हो और एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हो.
जब आप एक फ्रीलांसर बन जाते हो तो आप अपने हिसाब से कहीं पर भी कभी भी काम कर सकते हो और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.
और यहां पर आप जितना ज्यादा काम करोगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
निष्कर्ष
तो दोस्तों ऊपर जो हमने थोड़ी बहुत आपको बेसिक जानकारी दी है इससे आपको थोड़ी तो आईडिया लग गई होगी कि Online Earning Ways for Students for Without Investment कैसे की जाती है,
तो आप भी अगर एक स्टूडेंट है तो जल्दी से चाहिए और अपनी ऑनलाइन लर्निंग शुरू कीजिए
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग पे स्वागत है, हम यहाँ आपको ऑनलाइन अर्निंग और यूट्यूब टिप्स का कॉन्टेंट प्रोवाइड करते है.