Top 3 App to Earn Money Online For Students

क्या आप भी एक विद्यार्थी है और आप थोड़ी बहुत अपनी पॉकेट मनी जनरेट करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है आज हम आपको Top 3 App to Earn Money Online For Students बताने वाले हैं.

जब स्टूडेंट की कॉलेज लाइफ चल रही होती है तो उनके पास थोड़ा ही समय बचता है क्योंकि उनका आधा दिन तो कॉलेज में चला जाता है और आधे दिन में उनकी पढ़ाई लिखाई क्लासेस और बहुत से काम होते हैं. 

और इसका मतलब यह नहीं कि वह घूमने नहीं जाते फिर मैं नहीं जाते जाते हैं लेकिन जो वह बाहर कहीं निकलते हैं तो उनके पास जो भी पॉकेट मनी होती है वह बहुत कम होती है तो इसी समस्या का समाधान करने के लिए मैं आज आपको चार एप्लीकेशन बताने वाला हूं.

जिनके अंदर आपको ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ेगा और आप हर महीने अपनी एक छोटी सी पॉकेट मनी भी जनरेट कर सकोगे.

तो चलिए शुरू करते हैं, इस आर्टिकल को अगर आपको आर्टिकल पसंद आता है तो आपको अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना है, और अगर आप एक स्टूडेंट है तो पहले तो इसे ध्यान से पढ़ना है.

1:- Banksathi

तो हमारा सबसे पहला एप्लीकेशन है बैंक साथी एप्लीकेशन यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है इसको आपको सिर्फ इंस्टॉल करना है और काम शुरू करना है.

तो यह क्या है इसके अंदर आपको क्या काम मिलता है सब कुछ आपको डिटेल में पहले बता देते हैं ताकि आपको आगे कोई भी प्रॉब्लम ना आए?

जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हो और इसके अंदर काम करना शुरू करते हो तो आप एक Financial Advisor बन जाते हो कैसे?

इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपका काम ही यही होता है कि यहां पर आपको लोगों के savings account, Demat Account, Credit Card Selling, Insurance .

ऐसी बहुत सी सुविधाएं आपको बैंक साथी एप्लीकेशन के अंदर मिलती है जिन्हें आप आगे फॉरवर्ड कर सकते हो और कमाई कर सकते हो.

यहां पर एक बात मैं आपको पहले से क्लियर करवा दो कि यहां पर आपको फिक्स सैलरी नहीं मिलती यहां पर आप जितना काम करोगे उतना कम आओगे जैसे कि ?

अगर आप एक डिमैट अकाउंट ओपन करते हो तो आपको 200 से 500 के बीच में मिल सकता है, सेविंग अकाउंट ओपन करते हो तो सो रुपए से ₹500 के बीच में कोई भी अमाउंट मिल सकता है, मतलब कि आप कौन से बैंक का अकाउंट ओपन करते हो उसके ऊपर वह अमाउंट डिपेंड रहेगा.

2:- Shopsy

तो दूसरा जो एप्लीकेशन है जिसके जरिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं वह है Shopsy

तो सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि shopsy आखिर है क्या और इसके अंदर आप कमाई कैसे कर सकते हैं.

Shopsy क्या है?

देखिए फ्लिपकार्ट को तो सब लोग जानते हैं Shopsy उनका ही एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप कम से कम प्राइस वाले प्रोडक्ट खरीद सकते हो. यहां पर आपको जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं वह बहुत ही लो प्राइस में मिलते हैं.

Shopsy से पैसे कैसे कमाए?

तो देखें इसके अंदर आपको ₹100 के अंदर भी प्रोडक्ट मिलते हैं और ₹100 से ऊपर भी बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते हैं जो कि कोई भी स्टूडेंट भी इसे खरीद सकता है.

और यहां पर प्रोडक्ट आपको बहुत सारे कैटिगरीज में मिल जाएंगे. मेन बात यह है कि आपको कमाई करने कैसे है?

तो देखिए आप यहां पर जो भी प्रोडक्ट देते हो उसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो?

अगर आपकी किसी भी दोस्त को वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह आपको कहेगा कि उसे वह प्रोडक्ट चाहिए

तो आपको सिंपल साथ यह काम करना है कि आपको अपने दोस्त का नाम एड्रेस वहां पर डालना है और प्लेस ऑर्डर कर देना है.

जैसा ही आपका दोस्त ऑर्डर रिसीव कर लेगा आपको भी आपका मार्जिन मिल जाएगा.

और एक बात जब भी आप किसी को प्रोडक्ट शेयर करते हो तो आपको उसकी ओरिजिनल प्राइस आगे वाले को नहीं बतानी है, उसमें 50 या 100 ऐड करके बतानी है ताकि वह 50 या ₹100 आपकी मार्जिन बन जाए और उतना आपको पर प्रोडक्ट के ऊपर कमीशन मिल जाएगा.

Shopsy और Meesho दोनों एप्लीकेशन सेम है बस दोनों में एक ही फर्क है कि Meesho के अंदर आपको हर एक प्रोडक्ट के ऊपर कमाई होती है.

और Shopsy के अंदर कुछ ही प्रोडक्ट आपको ऐसे मिलते हैं जिनके ऊपर आप मार्जिन सेट करके उससे कमाई कर सकते हैं.

तो आपके ऊपर है कि आपको कौन सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और उससे कमाई करनी है मेरा रिकमेंडेशन आपको यही रहेगा कि आप Meesho को करे.

और अगर वहां पर आपको कोई प्रोडक्ट नहीं मिलता तो फिर आप Shopsy के ऊपर काम करें

3:- Paytm Money

यहां से कमाई करने का यह आखिरी तरीका है और सबसे बेहतरीन और सबसे आसान तरीका है.

Paytm Money पर जब आप अकाउंट बनाते हो तो आपका वह एक डिमैट अकाउंट बन जाता है. डीमैट अकाउंट मतलब कि इस अकाउंट के जरिए आप शेयर खरीद सकते हो भेज सकते हो म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो.

ऐसे सारे कामों के लिए  डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यहां पर बात आती है कि आप की कमाई कैसे होगी तो सिंपल सी बात?

Step 1:- सबसे पहले आपको नीचे के डाउनलोड करने पर क्लिक करना है Paytm Money एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है.

Step 2:- जैसे ही आप इसे डाउनलोड करते हो आपको इसे ओपन करना है और यहां पर अपना खुद का एक डीमैट अकाउंट बना लेना है.

Step 3:- और जब आप खुद का डिमैट अकाउंट पढ़ाते हो उसी के अंदर आपको एक रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिलता है.

Step 4:- और बस यहां से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी आपको यहां पर एक रेफरल लिंक मिलेगी जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.

अगर कोई भी आपके लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और डिमैट अकाउंट बनाता है तो आपको यहां पर 300 रूपये मिलते हैं वह भी डायरेक्ट आप अपने बैंक अकाउंट में भी निकाल सकते हो.

मतलब कि अगर आप 1 दिन का एक अकाउंट भी बनाते हो तो आपको 300 मिलेंगे और एक अकाउंट बनाने के लिए 5 से 10 मिनट ही लगते हैं बस.

इसे भी पढ़िए

Instagram se paise kaise Kamaye

Top 3 High Paying Skills to Earn Money Online

Leave a Comment