दोस्तों आज हम आपको 10 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के जरिए कमाई कर सकते हैं. अगर आपका कोई Blog है और आपकी उससे कुछ ज्यादा कमाई नहीं हो रही है तो आज का आर्टिकल आपके लिए है.
या फिर आप में से कोई सोच रहा है कि आगे चलकर में एक ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करूंगा तो वह भी इस आर्टिकल को पढ़ सकता है कि आखिर ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के बाद उससे कमाई करने के कितने तरीके आपके पास आ जाते हैं.
वैसे तो दोस्तों एक ब्लॉग के जरिए कमाई करने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन हमने जो यहां पर चुने हैं, अगर उनका आप इस्तेमाल करते हो तो आपकी %100 कमाई होनी ही होनी है.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और अगर आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.
ब्लॉग कैसे बनाये ?
blog से पैसे कैसे कमाए? यह जाने से पहले आपको पहले Blog बनाना सीखना पड़ेगा और वह आप यूट्यूब के ऊपर या फिर ऑनलाइन बहुत सारे फ्री कोर्सेस मौजूद है उनके जरिए सीख सकते हो.
मैं एक नीचे आपको लिंक दे रहा हूं उस लिंक के जरिए भी आपको फ्री में फुल ब्लॉगिंग का कोर्स मिल जाएगा। जिसमें आप फ्री ब्लॉगिंग कोर्स कर सकते हो और मैं जो आपको नीचे तरीके बता रहा हूं उन तरीकों से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.
तो चलिए शुरू करते हैं और एक एक करके सारे तरीके देख लेते हैं उनके जरिए आप ब्लॉग के जरिए पैसे कमा सकते हो.
.1 Adsense
जिन लोगों को ब्लॉग के बारे में पता है उन लोगों को ऐडसेंस के बारे में तो पता ही होगा क्योंकि किसी ब्लॉग के जरिए कमाई करने का सबसे पहला और मेन तरीका ही ऐडसेंस है.
ऐडसेंस एक गूगल का ही प्रोडक्ट है, जब आप कोई ब्लॉग बनाते हो तो भारत को उसके ऊपर पहले कांटेक्ट लिखना पड़ता है और जब आपका ब्लॉग 2 से 3 महीने पुराना हो जाता है तो उसे आप अप्रूवल के लिए गूगल ऐडसेंस के पास भेज सकते हो.
ऐडसेंस के पास ब्लॉग रिव्यु के लिए भेजने के बाद Adsense की टीम आपके ब्लॉग का रिव्यू करती है अगर आपके ब्लॉग के ऊपर सही तरह से आपने कंटेंट लिखा हुआ होगा और आपका खुद का कंटेंट होगा तो आपको अप्रूवल दिया जाता है.
और उसी समय से आपकी अपने ब्लॉग से कमाई शुरू हो जाती है बस आपको कंटेंट डालना होता है आप ट्रैफिक लाना पड़ता है.
और गूगल ऐडसेंस से आप जो भी कमाई करते हो मान लीजिए आपने जून में $100 कमाए तो जुलाई में 21 तारीख को वहीं $100 आपके डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं.
.2 Blogging Service
आप अपने लिए ब्लॉक बनाकर तो पैसे कमा ही सकते हैं लेकिन आप दूसरों के लिए ब्लॉक बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं कैसे ?
तो अगर आपको ब्लॉगर का और वर्डप्रेस का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप जो बड़े-बड़े यूट्यूब पर से उनके चैनल पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके कोई वेबसाइट है या नहीं अगर किसी की वेबसाइट नहीं है.
तो आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें कह सकते हैं कि आप यूट्यूब के अलावा अपनी वेबसाइट से भी एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हो,
और अगर वह मान जाते हैं तो आप उनके लिए भी ब्लॉक बना सकते हो और उन्हें ब्लॉगिंग की सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो.
बात करें यहां पर आप की कितनी कमाई होगी तो आप अगर ब्लॉगर पर उनका ब्लॉक बनाते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा 1000 से 2000 चार्ज कर सकते हो.
और अगर आप वर्डप्रेस के ऊपर उनका ब्लॉग बनाकर होने देते हो पूरा सेटअप करके देते हो तो आप उनको 5000 से 10000 तक भी चार्ज कर सकते हो.
दूसरों को Blog बनाकर देने के लिए आप कितना पैसा चार्ज करोगे यह एक चीज पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का Blog बना रहे हो।
.3 Provide Backlink
सबसे पहले तो आपको यह जानना होगा कि बैटलिंग क्या होती है, जब आप कोई ब्लॉक बनाते हो तो उसे रैंक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि नए ब्लॉक की अथॉरिटी थोड़ी सी कम होती है इसलिए हमें बैक लिंग की जरूरत पड़ती है.
एक ब्लॉगर को बैटिंग से ट्रैफिक भी मिलता है और उसकी रैंकिंग भी बढ़ती है. बैकलिंक के बहुत सारे फायदे हैं. और इसी वजह से जो बड़े-बड़े ब्लॉगर है वह एक बैक लिंग का बहुत सारा पैसा चार्ज करते हैं.
अगर आप एक ब्लॉगर हो और आपकी साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है आपकी पोस्ट भी रैंक करती है तो आप दूसरों के ब्लॉग को बैकलिंक दे सकते हैं.
और उसी का आप उससे पैसा भी चार्ज कर सकते है.
अगर एक बैंक लिंक प्रोवाइडर के रूप में बात करें तो आपके पास खुद से क्लाइंट बहुत कम आएंगे। लेकिन अगर आप अपने आप को fiverr.com Upwork जैसे साइट पर रजिस्टर करते हो तो आपको बहुत सारे क्लाइंट मिल सकते हैं.
और एक बात अगर आपको बैक लिंक प्रोवाइडर के रूप में काम करना है तो आपको एक अपना नेटवर्क बनाना पड़ेगा आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतनी ही आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी।
क्योंकि आगे वाला बंदा जो आपको पैसे देता है वह बैकलिंक के हिसाब से देता है जितनी ज्यादा बैकलिंक्स उतना ज्यादा पैसा।
.4 Content Writing
अगर आपका खुद का ब्लॉग नहीं है तो आप दूसरों के लिए भी कॉन्टेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं और 1 महीने का 3000 से लेकर ₹60,000 तक कमा सकते हैं.
यहां पर क्लाइंट की बात करें तो आपको क्लाइंट की कमी नहीं होने वाली क्योंकि ऑनलाइन आपको बहुत सारी वेबसाइट भी मिलेंगी जिनके ऊपर आप गेस्ट पोस्टिंग करके भी कमाई कर सकते हैं.
या फिर बहुत से ऐसे ब्लागर हैं जिनके ऊपर पहले से ही बहुत सारा ट्रैफिक आता है तो वह क्या करते हैं किसी दूसरे कॉन्टेंट राइटर से कांटेक्ट लिखवाते हैं और उसमें खुद से कुछ ऐड करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते हैं, तो इस तरह से भी आप दूसरों के ब्लॉग के लिए लिख सकते हो.
और जब आप कंटेंट राइटिंग में मास्टर हो जाओगे आपका एक्सपीरियंस बढ़ जाएगा तो आप पर वर्ड के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो मतलब कि 10 पैसे पर वर्ड से लेकर ₹10 पर वर्ड के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो
अगर आपको कांटेक्ट राइटिंग करनी है तो आप ऑनलाइन गेस्ट पोस्टिंग की साइट सर्च कीजिए या फिर जो बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं उनको भी डायरेक्ट आप मेल कर सकते हैं.
.5 Seo Services
यह जो काम है थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन इसके अंदर पैसा भी बहुत ज्यादा है क्योंकि यहां पर जो है वह डिमांड बहुत ज्यादा है.
अगर आपको ऐसी और करना आता है तो आप दूसरों के लिए भी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो अपना खुद का ब्लॉग बना कर भी उससे लाखों रुपए कमा सकते हो या फिर अपनी खुद की Seo सर्विस एजेंसी भी शुरू कर सकते हो.
अगर आपको Seo आता है यहां फिर आप Seo सीखना चाहते हो तो सीखने के बाद आपके लिए ऑनलाइन कमाई के बहुत से दरवाजे खुल जाते हैं और वहां पर आपको पेमेंट भी बहुत ज्यादा मिलता है.
अगर आप फ्रीलांसिंग साइट पे सिर्फ चेक भी करने जाओगे तो आपको वहापे बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो कि Seo सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. और 30 से 50 हजार तक चार्ज कर रहे हैं.
तो अगर आपको Seo आता है तो इस क्षेत्र में आप भर मात्र पैसा कमा सकते हैं.
लेकिन यहां पर आपको पहले थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, जैसे कि जो Seo tool आते हैं उनको आपको खरीदना पड़ेगा।
.6 Guest Posting
स्पॉन्सर पोस्ट की तरह ही गेस्ट पोस्टिंग भी होती है। बस यहां पर थोड़ा सा फार्मूला बदल जाता है। अगर आपको गूगल के पोस्ट पेज पर रैंक करना है तो आपको बैकलिंक्स लेने की जरूरत पड़ती है और यह बात तो सभी को पता होगी।
अगर आपको कोई ऐसी वेबसाइट मिल जाती है जो आपके वेबसाइट के जैसे ही कंटेंट डिलीवर करती हो और जिसका रेपुटेशन गूगल में अच्छा हो और साथ ही में उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक हर महीने आता हो तो आप उससे बैकलिंक्स लेना चाहेंगे या फिर नहीं आपका जवाब होगा जी हां बिल्कुल इस अपॉर्चुनिटी को हम कैसे छोड़ सकते हैं।
तो दोस्तों कई तारीख हाय ट्रैफिक प्राप्त करने वाले और गूगल के नजर में अच्छी वेबसाइट बनने वाली वेबसाइट के ओनर अपने वेबसाइट पर गेस्ट पोस्टिंग का एक ऑप्शन पैसे कमाने के लिए बना देते है।
गेस्ट पोस्टिंग की सुविधा देने वाली वेबसाइट और जिसको गेस्ट पोस्टिंग से बैकलिंक्स चाहिए उसको दोनों को ही फायदा होता है। अब जो भी वेबसाइट ओनर आपके गेस्ट पोस्ट को अपनी वेबसाइट पर आपको बैकलिंक्स देते हुए पब्लिश करेगा उसके बदले में वह अपने अनुसार आपके चार्ज कर सकता हैं
.7 graphic design
अगर आप एक ब्लोगर है तो आपके दिमाग में भी यह सवाल जरूर आ गया होगा कि ग्राफिक डिजाइन और ब्लॉगर का क्या कनेक्शन है.
तो कनेक्शन कुछ इस तरह से है कि जब भी आप कोई ब्लॉग लिखते हो तो उसका जो थंब नेल होता है वह भी अच्छा होना चाहिए.
क्योंकि पोस्ट लिखने के बाद जब आप उसे फेसबुक के ऊपर या other सोशल मीडिया पर शेयर करोगे तो उसका जो थंबनेल है उसी को देख कर ही आपके पोस्ट के ऊपर ज्यादा से ज्यादा क्लिक आएंगे और ट्रैफिक आएगा.
और इसी वजह से आपका आपका थंबनेल बहुत अच्छा होना चाहिए और थंबनेल अच्छा बनाने के लिए आपको ग्राफिक डिजाइन आनी चाहिए.
और इसमें ऐसी बात नहीं कि आप एकदम एडवांस ही सीखो अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइन बेसिक भी सीखते हो तो काम चल जाएगा।
और अगर आप एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखते हो NFT पर भी काम कर सकते हो जिसकी जानकारी आपको यूट्यूब के ऊपर मिल जाएगी।
.8 Web Story
अगर आपको वेब स्टोरी बनाना आता है तो आपको यह भी पता होगा कि वेब स्टोरी के जरिए हम अपने ब्लॉग के ऊपर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं.
तो आप अपने blog के साथ-साथ दूसरे के भी ब्लॉग के लिए वेब स्टोरी बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं कैसे तो देखिए ?
आपको ऐसे ब्लॉगर को ढूंढना है जोकि वेब स्टोरी के ऊपर काम नहीं करते और यह आपको कैसे पता चलेगा तो आपको उन को मेल करना है और उनको कहना है कि अगर आप वेब स्टोरी के ऊपर काम नहीं करते तो मैं आपके लिए वेब स्टोरी के ऊपर काम करूंगा और आपके लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाऊंगा इसके बदले में कुछ पैसे चार्ज करगा इसमें आपकी भी कमाई होगी और मेरी भी.
.9 Adsense Selling
अगर आप एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर हो और आपने अभी तक आपने बहुत सारे साइड के ऊपर ऐडसेंस का अप्रूवल ले कर रखा है तो आपको यह अच्छे से पता होगा कि ऐडसेंस का अप्रूवल लेते कैसे हैं उसका पूरा प्रोसेस क्या होता है.
लेकिन क्या है जो न्यू ब्लॉगर होते हैं जो कि इस फील्ड में नए आए हैं तो वह ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते वह डायरेक्ट ऐडसेंस अकाउंट खरीदना चाहते हैं. तो आप उनके लिए यह चीज आसान कर सकते हैं.
आप खुद से कोई डोमेन खरीद सकते हैं उसके ऊपर थोड़ा सा काम करके ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं और उसे फिर सेल कर सकते हैं.
और अगर आप ऐसा करते हो तो आप एक ऐडसेंस का 10 से 20000 तक पैसा ले सकते हो.
.10 Facebook page And Group
यह टॉपिक भले ही थोड़ा सा ब्लॉगिंग से हटके लेकिन इसके जरिए आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो अगर आप इस पर सही तरीके से काम करो तो आप अपने फेसबुक पेज को या फिर ग्रुप को बहुत जल्दी ग्रो भी कर सकते हो और अच्छी खासी इनकम भी शुरू कर सकते हो.
यहां पर आपको ज्यादा कुछ नहीं बस फेसबुक के ऊपर जाना है एक अपना पेज बनाना है और उसके ऊपर एक अपनी फिक्स niche पकड़ के कांटेक्ट अपलोड करते रहना है,
जैसे जैसे आपके साथ लोग जुड़ते जाएंगे वैसे वैसे आपका पेज ग्रो होता जाएगा, और एक बार आपका फेसबुक पेज के ऊपर नेटवर्क बड़ा होने के बाद आप बहुत तरीकों से कमाई कर सकते हो
इसे भी पढ़िए
Top 3 App to Earn Money Online For Students
Modern Zero Investment Business Ideas in 2022
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग पे स्वागत है, हम यहाँ आपको ऑनलाइन अर्निंग और यूट्यूब टिप्स का कॉन्टेंट प्रोवाइड करते है.