नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए एक Write & Earn वाली साइट लेकर आए हैं वैसे तो ऐसे साइट के बारे में हमने बहुत से आर्टिकल में बताया है, लेकिन आज की जो साइट जो है वह थोड़ी सी अलग होने वाली हैं, क्योकि यहां पर आप की कमाई ज्यादा हो सकती है तो आज का आर्टिकल आपको ध्यान से पढ़ना है,
तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि कौन सी है वह साइट और कैसे आपको यहां से कमाई करनी है,
आज हम जिस साइट के बारे में बात करने वाले हैं उस साइट का नाम है textbroker.com इस साइट पर आप आर्टिकल लिख कर डाल सकते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं,
अगर थोड़ा हम इस साइट के बारे में बात करें तो यह साइट 2005 से काम कर रही है और लोगों को पैसे दे रही हे
तो ये textbroker जो साइट है, वह आपसे आर्टिकल लिखवा लेती है और उसके बदले में आपको पैसे दे देती हैं, और उन्ही आर्टिकल्स को वह आगे बड़े-बड़े कंपनीज को बेच देती है ताकि उनके काम यह आर्टिकल आ सके और इससे कंपनी को भी मुनाफा होता है
अगर आप अभी टेक्स्टब्रोकर के साथ काम करना शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है आप अभी से यह तय कर सकते हैं कि आप कितना आर्टिकल लिखेंगे और कितनी कमाई इस साइड से करेंगे,
टेक्स्टब्रोकर के लिए ही क्यों लिखें?
अगर हम लिख कर पैसा कमाने के बारे में बात करें तो टेक्स्टब्रोकर के इलावा भी बहुत सी साइट इंटरनेट पर मौजूद है तो टेक्स्टब्रोकर का ही यूज क्यों करना चाहिए?
तो देखिए टेक्स्टब्रोकर का यूज करने के लिए आपके पास कुछ विशेष कारण है और इन कारण को पढ़ने के बाद आप टेक्स्टब्रोकर को ही सेलेक्ट करेंगे और इसके ऊपर ही काम करेंगे यह मुझे पूरा यकीन है,
पहले तो आप मुझे यह बताइए कि क्या आप लिख कर पैसा कमाना चाहते हैं क्या आप अपना करियर लेखन में बनाना चाहते हैं मतलब की कांटेक्ट राइटिंग में बनाना चाहते हैं, क्या आप अपने स्थान पर अपने हिसाब से अपने शेड्यूल पर काम करना चाहते हैं, अगर आपकी तरफ से इन सारे सवालों का जवाब हां है तो आपको आज ही टेक्स्टब्रोकर के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए,
और अगर आपके मन में पेमेंट से रिलेटेड कोई सवाल आ रहा है तो आप उसे भी भूल जाइए क्योंकि यहां पर आपका पेमेंट भी जल्दी से जल्दी हो जाता है उसके बारे में भी हम आपको नीचे बताएंगे
अब हम नीचे आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जिन्हें पढ़कर आपके मन में टेक्स्टब्रोकर के साथ जोड़ने के लिए और ज्यादा उत्सुकता बढ़ जाएगी,
- फ्री रजिस्ट्रेशन:- आप इस साइट पर बिना ₹1 भी खर्च किए रजिस्टर कर सकते हैं
- यहां पर आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं अपने समय पर काम कर सकते हैं,
- जैसे ही आपका आर्टिकल यहां पर बिक जाता है, और आपकी और ने $10 से ऊपर हो जाती है तो आपको 1 हफ्ते के अंदर आपका पेमेंट मिल जाता है ,
- टेक्स्टब्रोकर के ऊपर पहले से एक्सपीरियंस कंटेंट राइटर मौजूद है जो आपको आपका कांटेक्ट ज्यादा से ज्यादा अच्छा हो इसलिए टिप्स प्रोवाइड करते हैं
- Dropz.xyz से पैसे कैसे कमाए?
टेक्स्टब्रोकर कैसे काम करता है?
सबसे पहले तो आपको यहां पर निशुल्क पंजीकरण करना है, उसके बाद एक राइटिंग सैंपल यहां पर अपलोड करना है, राइटिंग सैंपल मतलब की एक आर्टिकल,
सैंपल अपलोड होने के बाद टेक्स्टब्रोकर की टीम उसको देखेगी और रेटिंग देगी, फिर आपको अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी है, और बस उसके बाद आप यहां पर आर्टिकल डाल सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं
टेक्स्टब्रोकर के सात मिलकर अपनी कॉन्टेंट राइटिंग को और बेहतरीन बनाये
जब आप टेक्स्टब्रोकर के साथ ज्यादा दिन काम करते हो और यहां पर अच्छी खासी कमाई करने लगते हो तो टेक्स्टब्रोकर की तरफ से आपको व्याकरण से संबंधित सो जाओ या फिर ऑनलाइन कॉपीराइटिंग या फिर कंटेंट राइटिंग के लिए टिप्स मिलती है,
मतलब की टेक्स्टब्रोकर के जो एक्सपीरियंस कंटेंट राइटर है वह आपके कांटेक्ट को देखते हैं और उनमें जो भी चूक हुई है उसे सुधारने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा टिप्स और ट्रिक्स प्रोवाइड करते हैं
डाउनलोड्स: यहां पर आपको बहुत सी केस स्टडीज भी मिलती है जिन्हें डाउनलोड करके आप अपनी कंटेंट राइटिंग की नॉलेज और बढ़ा सकते हैं
ब्लॉग: यहां पर आपको सामग्री विपणन और ई-कॉमर्स पर आर्टिकल्स मिलते हैं जिन्हें आप परसों।
टेक्स्टब्रोकर कम्युनिटी: अगर आप सोशल मीडिया पर मौजूद है तो, ट्विटर, और बाकी के सोशल मीडिया पर टेक्स्टब्रोकर के साथ जुड़ सकते हैं
ट्यूटोरियल और वीडियो: टेक्स्टब्रोकर के ऊपर आपको बहुत से वीडियोस और टुटोरिअल भी मिल जाते हैं जिन्हें देखकर आप टेक्स्टब्रोकर से ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के तरीके भी सीख सकते हो।
टेक्स्टब्रोकर के साथ कितना पैसा कमा सकते हो
अब टेक्स्टब्रोकर कि आपको सारी चीजें तो समझ आ गई होगी कि यह काम कैसे करता है, या फिर आपको ऐसे ही क्यों चुनना चाहिए इन सब को हमने आपको ऊपर एक्सप्लेन कर दिया है अब आती है बारी पेमेंट की, कि आपको यहां पर पैसा कितना मिलेगा,
यहां पर आप की कमाई कुछ इस तरह से होती है की मान लीजिए आपने एक आर्टिकल लिखा और यहां पर सबमिट कर दिया तो टेक्स्ट बुक करने उसे थ्री स्टार की रेटिंग दी और आपने जो आर्टिकल लिखा था वह कुछ 1000 शब्दों का था, तो आपको $11 के यहां कमाई होगी
अगर आपका आर्टिकल 1000 शब्दों का है और आपको टेक्स्टब्रोकर ने 4 स्टार की रेटिंग दी है तो आपकी यहां पर कमाई $16 होगी
और उससे आगे बढ़कर अगर आप यहां पर 1000 शब्दों का ही लेकिन अच्छा आर्टिकल लिखते हो, तो आपको यहां $55 की कमाई होती है,
और एक बात यहां पर आप सिर्फ $55 पर ही नहीं रुक सकते जैसे जैसे आपके आर्टिकल में शब्द बढ़ते जाएंगे और आप की रेटिंग भी बढ़ती जाएंगी उस तरह से आपकी कमाई होगी,
तो दोस्तों इस साइट के बारे में हमने आपको सब कुछ बता दिया है जाइए इस साइट पर साइन अप कीजिए और कमाई करना स्टार्ट कीजिए
निष्कर्ष
तो दोस्तों जो लोग सच में कमाई करना चाहते है, उनके लिए ये बोहत ही बढ़िया साइट है, आप सबसे पेहले तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए अगर आपको कही दिक्कत आती है तो हमें कमेंट कीजिये हम आपकी मदत कर देंगे, आप बस यहासे जल्दी कमाई शुरू कीजिये।
इसे भी पढ़िए
Happyscribe.com se paise kaise kamaye
Top 3 App to Earn Money Online For Students
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग पे स्वागत है, हम यहाँ आपको ऑनलाइन अर्निंग और यूट्यूब टिप्स का कॉन्टेंट प्रोवाइड करते है.