Best Ideas for Faceless YouTube Channel In 2022

नमस्कार दोस्तों आज हम यूट्यूब चैनल आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं, हम आपको कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल के आइडियाज बताने की कोशिश करने वालों है कि जिसमें आप अपना चैनल बना सको और पैसे कमा सको.

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अपना खुद का यूट्यूब चैनल तो बनाना है लेकिन वह अपना फेस नहीं दिखाना चाहते वह सिर्फ बैकग्राउंड में अपनी Voice दे सकते हैं. और कुछ लोग फेस भी दिखाना चाहते हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई बेस्ट युटुब चैनल का आईडिया ही नहीं मिला,

तो आज हम आप सभी लोगों के लिए जो लोग अपना फेस दिखाना चाहते हैं या फिर जो लोग अपना फेस नहीं दिखाना चाहते उन सभी के लिए यूट्यूब चैनल के आईडिया लेकर आए हैं तो आपको बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.

दोस्तों क्या आपको पता है कि यूट्यूब के ऊपर अभी 62% लोग अपना चेहरा बिना दिखाएं ही काम कर रहे हैं और करोड़ों में पैसा भी कमा रहे हैं,

तो आपको हम नीचे जितने भी आईडिया बताने वाले हैं उन सभी में आपको काम नहीं करना बस आपको इन सारे आइडिया में से कौन सा एक बेस्ट आईडिया लगता है जिसमें आप काम कर सकते हैं उसी के ऊपर काम करना है और चैनल बनाना है.

.1 रिएक्शन वीडियोज

जय जो है वह एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो कैटेगरी है यहां पर बहुत सारे लोग अभी के समय में काम कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं.

यहां पर तो नाम से ही पता चल रहा है कि आपको बस दूसरों की वीडियो के ऊपर रिएक्शन देना है.

रिएक्शन वीडियो में ज्यादा कुछ नहीं आपको बस दूसरों की मूवीस के ऊपर दूसरों के कंटेंट के ऊपर दूसरों के जो भी कॉमेडी वीडियो जाते हैं उनके ऊपर आपको और रिएक्शन देना पड़ता है.

आपने यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे ऐसे चैनल्स भी देखे होंगे जो कि बीबी की वाइंस आशीष चंचलानी जैसे बड़े-बड़े यूट्यूब पर के वीडियो के ऊपर अपना रिएक्शन वीडियो क्रिएट करते हैं और उनको भी मिलियंस मैं व्यू आते हैं.

और आपको भी इस बात को हमेशा ध्यान में रखते हुए रिएक्शन वीडियो बनाना है आप जिस भी वीडियो के ऊपर अपना रिएक्शन वीडियो बना रहे हो वह वीडियो किसी ऐसे यूट्यूब पर का होना चाहिए जो पहले से ही फेमस हो या फिर उसके सब्सक्राइबर बहुत ज्यादा हो.

इससे क्या होता है कि अगर जिस यूट्यूब पर के ऊपर आप रिएक्शन वीडियो बना रहे हो और वह पहले से ही पॉपुलर है तो आपको भी पॉपुलर अटी जल्दी से जल्दी मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

चाहे तो आप यूट्यूब के ऊपर रिएक्शन वीडियो के बारे में और जानकारी ले सकते हैं और जो भी लोग इस तरह के वीडियो बना रहे हैं उनके वीडियोस को भी पहले आप देख लीजिए उनको थोड़ा सा एनालाइज कर लीजिए और बाद में अपना खुद का चैनल स्टार्ट कीजिए.

.2 Madition Videos

अब यह एक ऐसी चीज है जो कि अभी के समय में बहुत ज्यादा फैशन में है और इसका फैशन आगे चलकर भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, इसके बहुत सारे रीजन है.

काफी सारे ऐसे लोग हैं जिनका मेडिटेशन के अंदर इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है, और लोग अपनी मेंटल हेल्थ का अच्छी तरह से ध्यान भी रखना चाहते हैं. 

तो इसमें आप क्या कर सकते हैं मेडिटेशन के फायदे नुकसान या फिर देखिए मेडिटेशन एक ऐसा टॉपिक है इसके ऊपर जितना बात करो उतना कम है.

इसके बारे में आप जानकारी लोगों को बता सकते हो रोज अपने मेडिटेशन के वीडियोस यूट्यूब के ऊपर अपलोड कर सकते हो.

मेडिटेशन के लिए जो बेस्ट म्यूजिक हैं जो सुनते हुए आप मेडिटेशन कर सकते हैं उनके बारे में आप लोगों को बता सकते हैं.

देखिए मेडिटेशन से रिलेटेड ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप अपना फेस दिखाए हुए भी यूट्यूब के ऊपर बता सकते हैं या फिर सिर्फ टेक्स्ट डालकर भी आप यूट्यूब के ऊपर जानकारी दे सकते हैं.

.3 Animation Cartoon Videos

अगर आप एनीमेशन कार्टून वीडियो बनाते हैं तो यहां पर आपको 1 प्लस पॉइंट मिलता है कि आप किसी भी कैटेगरी में एनिमेशन वीडियो बना सकते हैं,

जैसे की कॉमेडी वीडियो, रोस्टिंग वीडियो, रिएक्शन वीडियो, स्टोरी टेलिंग वीडियो, मतलब कि वह कुछ भी हो सकता है जो आपके दिमाग में आए जो आप एक एनिमेशन के रूप में यूजर के सामने रख सकते हो.

आपका खुद का यूजर के सामने जाना य फिर एनीमेशन कार्टून के जरिए कोई कंटेंट यूजर के सामने प्रजेंट करना बराबर ही होता है बस आपको थोड़ी सी मेहनत कार्टून वीडियो में करनी पड़ सकती है.

यहां पर जो सबसे जरूरी बात है कि आपको सबसे पहले एनिमेशन वीडियो कैसे बनाने हैं वह सीखना पड़ेगा, चाहे तो उसके लिए आप कोई कोर्स खरीद सकते हैं.

यहां पर हो सकता है कि आपको थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट भी करना पड़े लेकिन जहां पर अगर आप कार्टून वीडियोस बनाना सीख जाते हो तो आप, एक अपना यूट्यूब चैनल बनाकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो.

क्योंकि छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े आदमी तो हर कोई कार्टून देखना पसंद करता है आप कार्टून बनाना सीखने के बाद चाहे तो अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो या फिर ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वर्क भी कर सकते हो.

.4 Gaming Channel

बहुत लोगों को लगता है कि गेमिंग चैनल जो है उसमें और कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और उस वजह से वह लोग गेमिंग चैनल नहीं बनाना चाहते.

लेकिन मैं आपको बता दूं ऐसा कुछ भी नहीं है अगर आपका कांटेक्ट यूनिक है तो आप यूट्यूब के ऊपर अपना चैनल भी बना सकते हैं और बहुत जल्दी ग्रो भी कर सकते हैं.

आपने यूट्यूब के ऊपर आज के तारीख में ऐसे बहुत से यूट्यूबर को देखा होगा जिनके 20 30 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपना फेस रिवील नहीं किया है.

अगर आपके पास कोई मोबाइल फोन भी है तो भी आप यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं और मोबाइल से ही गेमिंग कर सकते हैं 

.5 Cooking Videos

मैं आपको बता दूं कि जब पहले के समय में ज़ी टीवी के ऊपर खाना खाजाना का प्रोग्राम आता था तब से कुकिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

तो आपको भी पसंद है खाना, और आपको भी पसंद है खिलाना, तो जल्दी से बनाई है अपना चैनल और शुरू करिए पैसा कमाना.

अगर आप कुकिंग का चैनल बनाना चाहते हैं तो आप अपना फेस दिखा कर भी वीडियो बना सकते हैं या फिर सिर्फ अपने हाथ दिखा कर भी कुकिंग कर सकते हैं.

क्योंकि कुकिंग के चैनल में सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है कि आप क्या बना रहे हो आप कौन सी चीजें बता रहे हो यह नहीं इंपॉर्टेंट होता कि कौन बता रहा है तो आप फेस दिखाएं या फिर ना दिखाएं कोई प्रॉब्लम है.

आपको बस यहां पर यह दिखाना है कि आप कैसे कुकिंग कर रहे हो आप अगर कोई डिश बना रहे हो तो उस डिश के लिए क्या क्या सामान इस्तेमाल कर रहे हो. यह बस आपको अच्छे से एक्सप्लेन करना है.

.6 Tutorial Videos

आजकल इंटरनेट के ऊपर बहुत बड़े-बड़े प्लेटफार्म अवेलेबल है जोकि सिखाने के लिए तैयार है और उसके बदले में बहुत ज्यादा मात्रा में फीस भी लेते हैं.

और उसी वजह से लोग यूट्यूब के ऊपर आते हैं फ्री में ट्यूटोरियल देखने के लिए तो मेरा आपसे यही कहना रहेगा के लोग सीखने के लिए बैठे हैं बस आप सिखाते रहो.

मान लीजिए आपको फोटोशॉप आता है तो सिंपल है स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड कीजिए और आप जो भी सिखाना चाहते हैं उसे रिकॉर्ड करके एडिट करके यूट्यूब के ऊपर अपलोड कर दीजिए.

आप सिर्फ फोटोशॉप का ही नहीं किसी का भी ट्यूटोरियल अपलोड कर सकते हैं आपको जो भी आता है वह आप यूट्यूब के ऊपर सिखा सकते हैं.

आपको डिजिटल मार्केटिंग आती है तो उसके ट्यूटोरियल बनाकर आप डाल सकते हैं. 

.7 travel videos

अगर आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैवल करते हैं आप का काम ही ऐसा है ज्यादा ट्रैवल करने का तो आप ट्रैवलिंग वीडियो बना सकते हैं जैसे कि आप किसी जगह पर जाते हैं तो वहां से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, 

चाहे वह मंदिर हो या फिर कोई ऐसी जगह जहां बहुत लोग जाना चाहते हैं और जाते भी हैं वहां से आप वीडियो रिकॉर्ड करके ला सकते हो और उसे घर पर लाने के बाद वॉइस और करके बता सकते हो कि वह जगह की खासियत क्या है.

और बाद में उसे एडिट करके आप अपलोड कर सकते हो.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको साथ ऐसी यूट्यूब चैनल की आईडिया बताई है जिम का इस्तेमाल करके आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो और उसमें आप फेस दिखाकर या फिर बिना फेस दिखाएं भी काम कर सकते हो और अपनी ऑनलाइन कमाई की जर्नी शुरू कर सकते हो 

Leave a Comment